अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

Redmi के चार कैमरे वाले बजट फोन पर मिल रहा है भारी कैशबैक, सिर्फ आज है मौका

शियोमी (Xiaomi) के बजट फोन रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) को आज (24 दिसंबर) को फिर से सेल में खरीदा जा सकता है. सेल की शुरुआत अमेज़न और Mi दोनों पर शुरू हो गई है. यहां से ग्राहक फोन पर ऑफर्स के तहत फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं रेडमी नोट 8 पर मिलने वाले ऑफर्स और जानें इसके फीचर्स के बारे में..

इस फोन को Amazon या mi के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर ICICI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Redmi Note 8 के फीचर्स शानदार
रेडमी नोट 9 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2340 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. रेडमी नोट 8 फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. रेडमी नोट 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.

 इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है. यह फोन 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. शियोमी का रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है. इस फोन को ग्राहक नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा
Xiaomi के इस बजट फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल कैमरा है. रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद है. फ्रंट कैमरे के तौर पर इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. रेडमी नोट 8 में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है.

See also  Airtel ने ₹48 वाले ऑफर से मचा दी है खलबली, अब प्रतिदिन की डाटा लिमिट की समस्या से छुटकारा...