Sardaar Ji 3 की आलोचना के बीच B Praak ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बिना किसी का नाम लिया कहा- कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके …
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) के लिए काफी आलोचनाओं झेलना पड़ रहा है. इस फिल्म पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर (Hania Aamir) के होने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं. वहीं, अब सिंगर-म्यूजिशियन बी प्राक (B Praak) ने भी सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. हालांकि इस पोस्ट उन्होंने किसी कान नाम नहीं लिया है, लेकिन लोग इसे दिलजीत की फिल्म विवाद से जोड़ रहे हैं.
बी प्राक ने क्रिप्टिक पोस्ट से दिलजीत पर कसा तंज
बता दें कि बी प्राक (B Praak) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने. फितेह मुंह तुहाड़े (जिसका अर्थ है कि कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए).’ उनके इस पोस्ट को अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) पर चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
बहिष्कार की हो रही मांग
फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को हनिया आमिर (Hania Aamir) के साथ दिखने से फैंस उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान का साथी बता रहे हैं.
भारत में नहीं दिखेगी फिल्म
बता दें कि अपनी फिल्म को लेकर हो रहे इस भारी विरोध को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) को केवल विदेशों में ही रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा. यह फिल्म विदेशों में 27 जून को रिलीज होगी.