SDOP रहते हुए पाटन में भी तैनात थे शहीद आकाश गिरिपुंजे, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए किया नमन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा में आज आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है. उन्होंने ईश्वर से शहीद के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की.






