अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

SECL के नए तकनीकी निदेशक महापात्रा ने कार्यभार संभाला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। रमेश चंद्र महापात्रा ने 27 अगस्त को एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) में निदेशक (तकनीकी) – योजना/परियोजना का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल हरीश दुहन ने उनका स्वागत करते हुए बधाई दी। इस दौरान शुभ महापात्रा भी मौजूद रहीं। निदेशक (तकनीकी) संचालन एन. फ्रेंकलिन जयकुमार और निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने भी महापात्रा से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

महापात्रा, एसईसीएल में जिम्मेदारी संभालने से पहले ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के झांझरा क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक थे। खनन क्षेत्र में उनके पास तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वे रणनीतिक दृष्टिकोण और नवाचारी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1990 में आईआईटी-बीएचयू से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए किया। वे इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के फेलो भी हैं। महापात्रा ने करियर की शुरुआत एसईसीएल के कोरबा क्षेत्र की सूराकछार कोलियरी से की। उन्होंने कोलियरी मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अतिरिक्त महाप्रबंधक और क्षेत्रीय महाप्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।

महापात्रा ने सीआईएल की कई बड़ी भूमिगत और ओपन कास्ट खनन परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया है। उत्पादन वृद्धि, नई प्रौद्योगिकियों के समावेश, भूमि एवं पुनर्वास संबंधी मुद्दों के समाधान और समुदायों के साथ मजबूत जुड़ाव में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय कोयला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें अफ्रीकन माइनिंग इंदाबा (केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका) और चेक गणराज्य में औद्योगिक सहयोग वार्ता शामिल हैं।

See also  इंजीनियर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार