अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

VIDEO : जब आधी रात को घर की छत पर चढ़ गया सांड फिर मचा हड़कंप, बुलानी पड़ गई पुलिस

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आधी रात को एक मकान की छत पर आवारा सांड चढ़ गया, सुबह जब मकान में रह रहे लोगों को पता चला कि छत पर सांड है तो उसे नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद मकान मालिक ने डायल 100 को सूचना दी।सीढ़ी का दरवाजा रह गया था खुला

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सांड को नीचे उतारने की कोशिश करने लगी। कई घंटों की मसक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा जा सका। पूरा मामला थाना शिकोहाबाद के सब्जी मंडी कटरा बाजार का है, जहां विशाल गुप्ता का पुराना मकान है और वहां उनका पूरा परिवार रहता है। विशाल गुप्ता के मकान की छत पर देर रात घर का दरवाजा खुला रहने के कारण आवारा सांड किसी तरह उनके मकान की छत पर चढ़ गया।

सुबह घर के लोगों ने देखा

सुबह जब परिजन सो कर उठे तो देखा कि सांड उनके घर के छत पर चढ़ा हुआ है। इसके बाद परिवार वालों ने मोहल्ले वालों की मदद से सांड को उतारने का प्रयास किया, लेकिन उनके उतारने में सफल नहीं हो सके। विशाल गुप्ता ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी सांड को नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की मेहनत के बाद सांड को उतारा जा सका।

अचानक गिरने लगी सीढ़ी की दीवार

इसी बीच जब सकरी सीढ़ियों से जबरन सांड को नीचे उतारा जा रहा था तभी एक बड़ा हादसा होने से बचा। सकरी सीढ़ियों से सांड के उतरते समय अचानक सीढ़ी की दीवार भरभरा कर गिरने लगा, वहीं नीचे से इस घटना को देख रहे तमाशबीन लोग बाल-बाल बचे।

See also  Single Use Plastic पर सरकार ने दिया चैलेंज, ढूंढ कर लाओ विकल्प, मिलेगा इनाम