अंजलि अरोरा का अंबिकापुर गरबा कार्यक्रम रद्द, विरोध जारी।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर। नवरात्रि पर देशभर में रास गरबा का आयोजन हो रहा है, लेकिन कई जगहों पर अश्लीलता को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही मामला अंबिकापुर में सामने आया, जहां भोजपुरी सिंगर अंजलि अरोरा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद आयोजकों ने यह फैसला लिया। इससे पहले एल्विश यादव के कार्यक्रम का भी विरोध हुआ था और उनके काफिले के सामने विरोधियों ने प्रदर्शन किया था।
दरअसल, अंबिकापुर के दो निजी होटलों में नवरात्रि के मौके पर एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाया गया था। हिंदू संगठनों ने इन कार्यक्रमों का विरोध करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर अश्लील और फूहड़ कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। बीते दिन पर्पल ऑर्चिड होटल में आए एल्विश यादव को भी होटल के बाहर ही वापस भेज दिया गया था। इसी विरोध और दबाव के चलते आज अंजलि अरोड़ा का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि एल्विश यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर को और अंजलि अरोड़ा का कॉन्सर्ट 28 सितंबर को एक निजी होटल में होने वाला था। लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के कारण दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।





