अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

आँधी के साथ बदला मौसम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आँधी के साथ रायपुर में मौसम बदल गया है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली और रायपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, तेज हवा, अंधड़ और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।दो दिनों के बाद तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होगा।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि, एक सिस्टम बना हुआ हैं जिसकी वजह से प्रदेश के कई स्थानों पर आज बिजली गिरने की संभावना है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कई स्थानों पर हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना भी है। दो दिनों के बाद मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में 5 दिनों के बाद तापमान में बदलाव के आसार हैं।

See also  Elephant ने किया हमला, बुजुर्ग की मौत