अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

आज गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी, अलर्ट जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 3-4 दिनों से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। मंगलवार दोपहर में कुछ देर बारिश हुई तो, मगर वो भी लोगों की परेशानी दूर नहीं कर पाई। प्रदेश में बारिश ना होने के चलते कई जिलों में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है। इसका मतलब ये है कि, प्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफ़ान चलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। बारिश होने से लोगों को बढ़ती उमस से भी छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस बार होने वाली बारिश से किसानों को भी फायदा मिलेगा।

See also  आईपीएल फाइनल मैच में सट्टा खिलाते 2 सटोरिये गिरफ्तार, 2 मोबाइल और 16,600 रुपए नगदी जब्त