अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत जारी, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए काम दिसंबर तक

इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत जारीः यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी काम, दिसंबर तक होगा पूरा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , इंदौर। एयरपोर्ट पर रात के समय रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है। यह काम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के नियमों के अनुसार हर 10 साल में रनवे की मरम्मत जरूरी होती है ताकि विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ सुरक्षित रहे।

काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा

एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस काम के लिए DGCA से अनुमति ली है और सभी एयरलाइन कंपनियों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई थी। फिलहाल रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक फ्लाइट संचालन बंद रहता है ताकि मरम्मत का काम सुचारू रूप से चल सके। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यह काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

सुरक्षा कार्य में पूरा सहयोग करें

कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो और उड़ानों पर इसका ज्यादा असर न पड़े। सभी एयरलाइन कंपनियों से अपील की गई है कि वे इस सुरक्षा कार्य में पूरा सहयोग करें, तय समय पर फ्लाइट चलाएं और शेड्यूल का पालन करें। इससे मरम्मत समय पर पूरी होगी और आगे एयरपोर्ट 24 घंटे चालू रह सकेगा।

See also  शिक्षकों की ई-अटेंडेंस पहले सप्ताह में ही फ्लॉप