अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उत्तर प्रदेश

इतनी गोलियां मारूंगी कि…! हरदोई में युवती की गुंडई, सेल्समैन पर तान दी बंदूक, फिर जो हुआ…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हरदोई। जिले के बिलग्राम कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवती ने पेट्रोल पंप पर खुलेआम सेल्समैन को रिवॉल्वर सटाकर धमकाया। मामला बिलग्राम कस्बे के सांडी रोड स्थित HP पेट्रोल पंप का है। जहां CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में युवती और उसके परिजनों की दबंगई सामने आई।

सेल्समैन को धमकाया और पीटा

घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि CNG डालने के दौरान जब सेल्समैन ने परिवार से कार से उतरने को कहा, तो युवती आगबबूला हो गई और उसने अपने बैग से रिवॉल्वर निकालकर सीधे सेल्समैन के सीने पर तान दी। युवती ने धमकी दी कि इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे। इसके बाद परिजनों ने न सिर्फ सेल्समैन को धमकाया बल्कि उसकी पिटाई भी कर डाली।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी आरोपी परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रिवॉल्वर और कारतूस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

See also  कठौता झील में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने