अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

इन कॉलोनियों को लेने से पहले निगम करेगा प्राक्कलन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कालोनियों को हस्तांरण से पहले वहां के हर प्रकार के कार्यों का आकलन करने 10 दस सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे करेंगे। रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवासीय कालोनी यथा कमल विहार, बोरियाखुर्द आवासीय परिसर इंद्रप्रस्थ आवासीय परिसर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवासीय परिसर का हस्तानांतरण रायपुर निगम को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कालोनियों में निर्मित सम्पति, चल – अचल सम्पति का कार्य पूर्ण या अपूर्ण होने की स्थिति में अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु रकम का प्राक्कलन साथ मासिक तथा वार्षिक संधारण राशि का भी प्राक्कलन किया जाएगा।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा द्वारा अपर आयुक्त श्री मिश्रा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें तीन सदस्य रायपुर विकास प्राधिकरण के भी होंगे।

निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नगर निवेशक निशिकांत वर्मा, कार्यपालन अभियंता विद्युत इमरान खान, कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेंद्र, जोन क्रमांक 8 और जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर के साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता सिविल एम एस पांडे, अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता तथा कार्यपालन अभियंता विद्युत एस के कुंजाम को सदस्य बनाया गया है।

See also  MP election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरा नामांकन