अनादि अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दमोह: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिलेभर में नदी-नाले उफान पर हैं और कई प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप हो गया है। मंगलवार सुबह बटियागढ़ ब्लॉक से बहने वाली जुड़ी नदी में तेज बहाव के चलते पुल पर लगभग पांच फीट ऊंचाई तक पानी बहने लगा, जिससे दमोह-छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग को बंद कर दिया गया। इसी तरह के हालात जिले के कई अन्य हिस्सों में भी देखने को मिले।
सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे जोरदार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया। सुभाष कॉलोनी, आम चोपरा सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया और लोगों के घरों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया। घरों की सामग्री पानी में तैरती नजर आई, वहीं कई लोग पूरी रात जागकर अपने घरों की सुरक्षा करते रहे। सुभाष कॉलोनी में लोग रातभर प्रशासन से मदद की गुहार लगाते रहे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
यह हालात तब सामने आए जब पिछले वर्ष इसी कॉलोनी में SDRF की नाव तक चलानी पड़ी थी और बाद में अतिक्रमण हटाकर जलभराव रोकने के उपाय किए गए थे। इसके बावजूद इस वर्ष भी वही स्थिति दोहराई गई, जिससे नगर पालिका प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय रहते नालों और नालियों की सफाई नहीं की गई, जिससे भारी बारिश के दौरान पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों में घुस गया।
आम चोपरा गांव के लोगों ने भी पूरी रात भारी परेशानी झेली, क्योंकि वहां भी घर पानी में डूबे रहे। दमोह में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और पुनः जलभराव रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।