अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ओडिशा से तस्करी कर लाया गया 611 कट्टा धान मक्का बाड़ी में पकड़ा गया, पुलिस ने पूरा स्टॉक जब्त किया।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गरियाबंद। सरकारी समर्थन मूल्य पर प्रदेश में हो रही धान खरीदी के बीच पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से धान खपाने का क्रम जारी है. इस कड़ी में अमलीपदर पुलिस ने 611 कट्टा धान के साथ ट्रक को जब्त किया है.

देर रात मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमलीपदर पुलिस ने कांडेकेला के मक्का बाड़ी में डंप धान और ट्रक को जब्त किया. ट्रक में 415 बोरी डंप के साथ बाड़ी में डंप 196 बोरी धान को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है. इसके पहले भी पुलिस ने धान से भरे आधा दर्जन वाहन जब्त कर चुकी है.

See also  Horoscope Today 4 November 2022: मेष, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल