अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कवर्धा : निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक में गिरी 5 साल की बच्ची, डूबने से मौत…

छत्तीसगढ़ के कवर्धा  जिले में एक 5 साल की बच्ची मौत सेप्टिक टैंक में डूबने की वजह से हो गई। निर्माणाधीन मंगल भवन के लिए यह सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। जहां घटना हुई वह इलाका नहर पारा वार्ड- 15 के तहत आता है। सोमवार की सुबह हुई इस घटना के बाद मंगलवार को गांव वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक अंशु टैंक के पास ही खेल रही थी। पैर फिसलने की वजह वह उसमें जा गिरी। 
 

ये भी पढ़े

टैंक में करीब 8 फीट पानी भरा था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची का पिता पेशे से ड्राइवर है, मृत अंशु की 2 छोटी बहनें व 1 भाई है। परिवार बेहद गरीब है। ऐसे में गांव वालों ने ही बच्ची का अंतिम संस्कार करवाया। पिपरिया में नगर पंचायत कार्यालय के पीछे करीब 6 हजार वर्गमीटर जमीन पर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका टेंडर राजेश अग्रवाल नाम के ठेकेदार को मिला है। पिपरिया थाने के प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि खुले सेप्टिक टैंक में डूबने से बच्ची की मौत हुई। परिजन के बयान से यदि ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

See also  छत्तीसगढ़ - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से लवन के नागरिकों ने की मुलाकात : लवन को तहसील का दर्जा देने के लिए दिया धन्यवाद...