अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

कोबरा सांप को हाथ में लेकर लड़कियों ने किया गरबा, VIDEO वायरल होने पर मचा हंगामा

सांप का नाम सुनते ही लोगों के शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है, सोचिए अगर सांप सामने ही दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा। ऐसी सूरत में तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ लड़कियां हाथ में सांप लेकर गरबा कर रही हैं। सांप के साथ गरबे का मामला सामने आने के बाद इस पर हंगामा बढ़ गया है। पूरे मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है उनमें एक 12 साल की लड़की भी है।

लड़कियों का सांप के साथ गरबा का वायरल

सांप के साथ लड़कियों के गरबा करने का ये पूरा मामला गुजरात के जूनागढ़ का है। गुजरात में इन दिनों सांप के साथ गरबा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गरबे का वायरल हो रहा वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। इसमें साफ नजर आ रहा कि कैसे लड़कियां जिंदा सांप को हाथ में लेकर गरबा खेल रही हैं। हाथों में सांप को लेकर गरबा खेलने में छोटी बच्चियां भी पीछे नहीं रहतीं। हालांकि, अब इस मामले में तूल पकड़ लिया है और इसमें केस दर्ज किया गया है। 12 साल की नाबालिग लड़की समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हंगामा बढ़ने पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जूनागढ़ स्थित वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांप के साथ के साथ गरबा करने का वीडियो वायरल होने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 12 साल की एक लड़की भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ये पूरा मामला 6 अक्टूबर का है। इसी दिन लड़कियों को सांप के साथ गरबा करते हुए देखा गया और उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

See also  दो Made in India रोबोट्स इस रेस्टोरेंट में करते हैं नौकरी, वीडियो हो रहा वायरल

12 साल की लड़की ने भी किया सांप को हाथ में लेकर गरबा

जूनागढ़ स्थित वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने आगे कहा कि 12 साल की नाबालिक लड़की समेत जिन 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उन्हें बाद में कोर्ट में भी पेश किया गया। वहीं इस घटना का वायरल वीडियो देखें तो नजर आ रहा कि कुछ लड़किया हाथों में जिंदा सांप लेकर गरबा करती हुई नजर आ रही हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब गुजरात में इस तरह से लड़कियां सांप के साथ गरबा कर रही हैं। ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। हालांकि, इस बार पूरे मामले में केस दर्ज हुआ है।