अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

खमतराई में महिला के साथ चैन स्नैचिंग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बाजार में सब्जी खरीदने गई एक महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार अज्ञात लुटेरे महिला के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए।

चैन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस वारदात में महिला के गले में चोट भी आई है। पीड़िता की शिकायत पर खमतराई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात चेन स्नैचरों की तलाश में जुटी है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े लूटपाट की वारदातें आम होती जा रही हैं। हाल ही में शहर के अलग-अलग इलाकों में दो सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं।

See also  कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार करने आज बस्तर पहुंच रहे राहुल गांधी