अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य हादसा

गर्भवती ने की टॉयलेट में सुसाइड करने की कोशिश, हॉस्पिटल की घटना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लेबर रूम में भर्ती गर्भवती सोमा टोला मानपुर-मोहला निवासी अर्चना नेताम ने टॉयलेट में सुसाइड का प्रयास किया। उसे अपने बेड पर नहीं देखकर ​ऑन ड्यूटी स्टॉफ ने टॉयलेट में जाकर देखा तो वह अपने स्कार्फ से बना फंदा गले में लपटा मिला। गर्भवती को उस हाल में देखने वाले स्टॉफ ने हल्ला किया और अन्य स्टॉफ तत्काल पहुंच गए। इससे महिला की जान बच गई है।

वहां के इंचार्ज ने बताया कि लेबर रूप में गर्भवती द्वारा सुसाइड का प्रयास किया है। हमारे डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर हालत होने के बाद भी जान बचा ली है। उसने ऐसा क्यों किया, इसका हम पता लगा रहे हैं। परिजनों की तरफ से हमें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी हम अपने यहां कोई गैप हो तो उसे जानने का प्रयास कर रहे हैं।

 

See also  भारतीय थल सेना में महिला अग्निवीर भर्ती : 17 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं आवेदन