अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

गर्म चाय पिने के शौकीनों के लिए आयी बेहद ही बुरी खबर,ये शौक है आपके लिए बेहद खतरनाक ,स्टडी का दावा

भारत में कई लोगो की सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती है।

चाय के बिना दिन की शुरुआत करना काफी मुश्किल होता है और आपको बता दे की चाय के मामले में भारत काफी धनी है लेकिन क्या आप जानते है आपका ये शौक आपको मौत की तरफ धकेल रहा है।

अगर आप गर्म चाय पीते है तो ये खबर आपके लिए है हाल ही में एक स्टडी में दावा किया गया है की गर्म चाय पिने से इसॉफेगस का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है स्टडी के मुताबिक जो लोग रोजाना 75 डिग्री सेल्सियस पर चाय पीते है उनमे यह खतरा दोगुने से ज्यादा बढ़ जाता है बिलकुल गर्म चाय पीना ना शुरू कर दे अगर कप में डालने के बाद 4 मिनट तक चाय रखकर पि जाये तो कैंसर का खतरा कम हो सकता है।

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के लीड ऑथर फरहद इस्लामी के मुताबिक, कई लोग चाय, कॉफी या दूसरे ड्रिंक गर्मागरम पीते हैं हालाँकि स्टडी के मुताबिक बहुत गर्म चाय पिने से इसॉफेजियल कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

स्टडी में 50,045 लोग शामिल किए गए थे जिनकी उम्र 40 से 75 साल थी इसमें नतीजा पाया गया की रोजाना 60 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा गर्म चाय पि जाये तो ग्रासनली के कैंसर का खतरा 90 फीसदी तक ज्यादा बढ़ जाता है।

See also  रिलीज होते ही छा गई रानी मुखर्जी की मर्दानी 2, पहले दिन कमा ड़ाले इतने करोड़...