अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने का आरोप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कवर्धा। आजकल जब हर तरफ मिलावट की खबरें सामने आ रही हैं, तो आपको अपने घर रखे गुड़ पर भी ध्यान देना चाहिए। जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि गुड़ में भी मिलावट किया जा रहा है। यह मामला सामने आया है छतीसगढ़ के कवर्धा जिले से जहां गुड़ म पत्थर पावडर का मिलावट किया जा रहा था। जिसका खुलासा गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने किया है। बता दे की प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ने की खेती कबीरधाम जिले में की जाती है। जिससे शक्कर और गुड़ उत्पादन लिया जाता है। जिले में दो सहकारी शक्कर कारखाना भी स्थापित किये गए। लेकिन फिर भी किसानों के गन्ने की खपत नही हो पाती ऐसे में किसानों द्वारा गुड़ उद्योग संचालित किया जाता। जिले में कुल 400 से अधिक गुड़ उद्योग संचालित है।
जानकारी के अनुसार कुछ गुड़ उद्योगों मिलावट का खेल चल रहा है। जहां गुड़ और सिरा का वजन बढाने पत्थर पाऊडर मिलाया जा रहा था। गुड़ उद्योग संघ के पदाधिकारियों को जब भनक लगी तो जंगलपुर, बोड़तरा, डेहरी और कुम्हि में छापामार कारवाई करके इनको पकड़ा और खाद्य औषधि विभाग को सौंपा गया। जिसके बाद खाद्य विभाग ने करीब 30 टन पत्थर पाऊडर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश से ट्रक में पाऊडर को लाया गया था।

 
 

See also  छत्तीसगढ़ : रायपुर-बिलासपुर में छापे; 50 से ज्यादा गिरफ्तार, सैकड़ों टैबलेट-इंजेक्शन जब्त, गृहमंत्री साहू बोले-तस्करी रोको...
छत्तीसगढ़

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.