अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश मौसम वातावरण

छत्तीसगढ़: तापमान में गिरावट, ठिठुरन बढ़ी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। देशभर में मौसम ने करवट बदल ली है। लगभग सभी हिस्सों में हल्की ठंड तो कहीं कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो बादल साफ होते ही प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी होते दिख रही है।

बात करें छत्तीसगढ़ की तो रायपुर समेत सभी जिलों में दिन और रात के पारा में गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ रही है। दरअसल, द्रोणिका के प्रभाव के कारण हवा में नमी की मात्रा घट रही है, जिसके बाद तापमान में​ गिरावट हो रही है।

मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से दिनों के भीतर तापमान में 5 से 6 डिग्री गिरावट के आसार है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में जल्द ही बर्फबारी शुरू होगी। इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि, दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत होगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है।

See also  100 साल पुराने जर्जर इमारत को धराशायी करने जुटा नगर निगम, जमकर गरजा बुलडोजर