अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ अब पाकिस्तानी नहीं खा पाएंगे छत्तीसगढ़ का टमाटर

अब पाकिस्तानी जनता छत्तीसगढ़ के टमाटर का स्वाद नहीं ले पाएंगे। टमाटर के साथ ही यहां से पाक जाने वाली हरी मिर्च, शिमला मिर्च, तरबूज और पपीता पर भी वहां जाने से बैन लगा दिया गया है। सब्जी व्यापारियों के साथ ही किसानों ने भी यह फैसला पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि भले ही यहां की सब्जियां आवक अधिक होने के कारण और सस्ती हो जाए या उन्हें नुकसान ही क्यों न हो, लेकिन पाक नहीं जाएंगी। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह ही इस संबंध में सब्जी कारोबारियों की एक बैठक हुई थी और बैठक में फैसला लिया गया कि अब यहां की सब्जियां पाक नहीं जाएंगी। बताया जा रहा है कि रोजाना यहां से करीब 20 लाख की सब्जियां पाक जाया करती थीं।

एक ओर इन दिनों सब्जियों के पाक जाने पर बैन लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर आवक अधिक होने के चलते कुछ सब्जियों के दाम गिर गए हैं तथा उपभोक्ताओं को सब्जियां काफी सस्ती मिल रही है। विशेषकर टमाटर, प्याज, पत्ता गोभी की कीमतों में गिरावट आई है। मंगलवार को थोक सब्जी बाजार में टमाटर थोक में छह रुपये किलो, गोभी 15 रुपये किलो, पत्ता गोभी पांच रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, मटर 14 रुपये किलो, आलू छह रुपये किलो तथा प्याज भी चार-छह रुपये किलो में बिकी। चिल्हर में भी टमाटर 10 रुपये किलो, गोभी 25 रुपये किलो, पत्ता गोभी 10 रुपये किलो, भिंडी 40-50 रुपये किलो, करेला 70-80 रुपये किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भरपुर आवक को देखते हुए सब्जियों की कीमतों में गिरावट के ही संकेत है। थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में ही सब्जियों के पाक जाने पर बैन लगाया गया है। बीते 16 फरवरी से यहां की सब्जियां पाक नहीं जा रही हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : 2018 में 6100 करोड़ की शराब गटक गए लोग, 'पीने' के मामले में रायपुर पहले स्थान पर...

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *