अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छेड़छाड़ की शिकायत की थी छात्रा और महिला कर्मचारी ने, 2 टीचर सस्पेंड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। छात्रा और महिला कर्मचारी के साथ गलत हरकत करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया। जिले के दो अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को छेड़छाड़ और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पहला मामला कोटा ब्लॉक के धूमा गांव के सरकारी कन्या प्राथमिक स्कूल का है। यहां के प्रधान पाठक मनोज कुमार अनंत पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ बार-बार छेड़छाड़ की। महिला ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद डीईओ विजय टांडे ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उसका मुख्यालय अब शासकीय हाई स्कूल, तेंदुआ में रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि शिक्षक का यह व्यवहार न केवल शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि महिला सुरक्षा और सरकारी सेवा आचरण नियमों का भी उल्लंघन है।

दूसरा मामला तखतपुर ब्लॉक के खरगहना गांव का है। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता कल्याण कुमार भोई पर स्कूल की एक छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा। जांच में यह मामला भी सही पाया गया, जिसके बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ : कुकिंग स्पर्धा में लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह को मिला प्रथम पुरस्कार