अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल छत्तीसगढ़

जिला क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों का चयन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के कैलेंडर-अनुशार, दुर्ग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में – खिलाडियों का चयन सत्र 2025 के अंडर 19 वर्ग का 31 अगस्त 2025 को सुबह 8.30 से 12:00 बजे, स्थान रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी क्रिकेट बोर्ड- बीसीसीआई, सीएससीएस एवं डीडीसीए के टूर्नामेंट, ट्रेनिंग कैम्प तथा सिलेक्शन मैच में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगें।

ट्रायल्स से संभावित खिलाडियों का चयन चयनकर्ताओं तथा छ.ग. क्रिकेट बोर्ड आब्जर्वर के देख रेख में किया जायेगा l अंडर 19 वर्ग के खिलाडियों का चयन उनके क्रिकेट कौशल – बैटिंग, बोलिंग एवं विकेट कीपिंग, तथा फील्डिंग एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा l अंतिम20 सदस्यी जिला टीम का चयन – सिलेक्शन मैच के आधार पर किया जायेगा।

अहर्ताएं ट्रायल्स में भाग लेने हेतू – अंडर 19 खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट 1/9/2007 के ख़िलाड़ी भाग ले सकतें है।

See also  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौली में मनाया गया प्रवेश उत्सव