वाराणसी। ज्ञानवापी विवाद मामले में पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी ने दावा किया कि मस्जिद के भूतल में एक और शिवलिंग है। सोमवार से जिला अदालत में विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई। महंत ने 154 साल पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कहा है कि नंदी भगवान के पास लोग बैठते थे। इसके पास एक दरवाजा था, जहां शिवलिंग है। यह भूतल में है।

In the Gyanvapi dispute case, the Mahant of Kashi Vishwanath Temple, Dr. VC Tiwari claimed earlier