अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध मध्यप्रदेश

तस्कर से 5 किलो 60 ग्राम अफीम बरामद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्यप्रदेश : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर पनिहार टोल प्लाजा के पास चार अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को पकड़ा है। ये लोग अफीम की खेप लेकर पंजाब जा रहे थे। ये लोग गुना से अफीम लेकर निकले थे। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने इन्हें पनिहार में घेर लिया। चारों अर्टिगा कार में सवार थे। कार में सीएनजी किट के पीछे अफीम रखी हुई थी। इनके पास से पांच किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई है। सीबीएन की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर इन्हें कोर्ट में पेश किया।

पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके बारे में आगे की जांच जारी है। ग्वालियर स्थित कमिश्नर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कार्यालय में तैनात टीम को सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप पंजाब जा रही है। वाहन गुना से पंजाब के लिए निकला था। इसमें चार तस्कर सवार थे। सीबीएन की टीम को वाहन का नंबर भी मिल गया। इसके बाद घेराबंदी शुरू हो गई। बीती रात टीम ने पनिहार टोल प्लाजा के पास कार को घेरकर रुकवाया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ नहीं मिला। सीएनजी किट के पीछे अलग-अलग पैकेट में अफीम पाउडर मिला।

यहां से पांच किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई। चारों तस्करों से पूछताछ में गुना और पंजाब के नेटवर्क से जुड़े कुछ लोगों के नाम मिले हैं, जिनके बारे में अभी जांच चल रही है। सीबीएन ने अफीम और अर्टिगा कार जब्त की। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। ग्वालियर बना गेटवे, यहां से पहुंचाई जा रही है नशीली दवाएं ग्वालियर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तक नशीली दवाओं के पहुंचने का गेटवे बन गया है। यहां पहले भी कई बार ओडिशा, नागालैंड से आने वाली गांजे की खेप पकड़ी जा चुकी है। ग्वालियर पुलिस पहले भी कई बड़ी कार्रवाई कर चुकी है।

See also  कुरकुरे, चिप्स और बिस्किट सप्लायर शराब बेचते गिरफ्तार, चार पहिया वाहन जब्त