अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

तापमान में लगातार वृद्धि जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से पारा बढ़ने वाला है. पिछले कुछ दिनों से ठंड का असर बना हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर अफगानिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में कल दिनांक 10 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. 11 फरवरी तक मध्य और उत्तर छत्तीसगढ में, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है.

 

See also  Horoscope Today 13 July 2022 आज का राशिफल : शुक्र बुध का शुभ संयोग, मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा खूब लाभ