अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

दैनिक राशिफल : आज आपकी राशि पर कैसा रहेगा शनि का प्रभाव…

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ 
वीक सितारा के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राज़ी न होगा, अपने भी किसी समय विरोधियों के साथ खड़े नजर आ सकते हैं।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
आम सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर शनि-केतु की स्थिति सेहत को डिस्टर्ब रखने वाली है।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह 
 यत्न करने पर प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम में न सिर्फ कोई बाधा-मुश्किल ही हटेगी, बल्कि उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी जरूर होगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो 
उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भाग-दौड़ करने की क्षमता बनी रहेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी निष्प्रभाव एवं दुर्बल रहेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
मित्र, सज्जन, साथी मेहरबान रहेंगे, कामकाजी दशा कंफर्टेबल रहेगी, आम सितारा स्ट्रांग, अपने कामों को आप जोश के साथ निपटा सकेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो 
कारोबारी टूरिंग, सप्लाई तथा अपना काम-धंधा करने वाले लोगों को अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की पॉजीटिव रिटर्न मिलेगी।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते 
आम सितारा नुक्सान-परेशानी तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, अपने आपको दूसरों के पंगों, झमेलों से भी बचा कर रखना ठीक रहेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु 
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने वाला, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे, यत्न करने पर कोई उलझा-रुका काम मैच्योर हो सकता है।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे 
सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी मेहरबान रहेंगे तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि 
रिलीजियस कामों तथा पौराणिक लिटरेचर पढऩे में इंट्रैस्ट रहेगा, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ।

See also  शौच साफ करने वाले लोगों के पैरों पर रंग लगाते थे पिताजी,अमिताभ बच्चन ने धर्म को लेकर कही बड़ी बात

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द 
सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए कमजोर, इसलिए नापतोल कर खानपान करना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि 
व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी मगर ध्यान रखें कि विपरीत सैक्स के प्रति बढ़ी हुई अट्रैक्शन आपको किसी समय किसी मुसीबत में न फंसा दे।