अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ फ़ूड

धान का अवैध परिवहन करवा रहा कोचिया गिरफ्तार, पिकअप छोड़कर ड्राइवर फरार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। ओड़िसा से धान खफाने आ रहे पिकप वाहन के मालिक को जांच दल ने पकड़ा है। पिकप में अवैध रूप से 58 बोरी धान लोड था। मामले में खाद्य विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
मंगलवार को खाद्य व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से पिकप में अवैध धान लोडकर रायगढ़ लाया जा रहा है। ऐसे में तीन अलग अलग टीम बनाकर अवैध धान लोड पिकप की पतासाजी की जा रही थी। जहां रात करीब 1 बजे पता चला कि एक पिकप में लोड धान ओड़िसा के कच्चे रास्ते से लामडांड की ओर आया है। ऐसे में जांच टीम द्वारा बिजना लामडांड के पास उस पिकप को देख लिया और उसे दौड़ाने लगे।
तब जांच टीम ने पिकप को लामदंड में पकड़ा लिया। चालक पिकप को छोड़कर भाग निकला, लेकिन धान का मालिक भीष्मदेव खम्हारी पकड़ा गया। ऐसे में उससे पूछताछ में उसने बताया कि वह ओड़िसा के टपरिया से धान लाया था। जिसे जांच टीम द्वारा मंडी अधिनियम के जब्त कर समिति के सुर्पुद दिया गया है।

See also  महासमुंद : मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा 279 पशुओं का किया गया उपचार