अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने करोड़ों की ठगी कर फरार चल रहे एक आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थाना सुपेला अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी प्रेमजीत शर्मा, मुम्बई स्थित संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड का संचालक है, जिस पर व्यवसाय के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जसमिंदर सिंह दिघवा, निवासी थाना सुपेला, ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात प्रेमजीत शर्मा से एक व्यावसायिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में निवेश करने का प्रस्ताव देकर प्रार्थी से भारी रकम निवेश करवाई थी।
प्रार्थी के अनुसार, उसने ₹1,50,00,000 (एक करोड़ पचास लाख रुपये) की राशि निवेश की थी। लेकिन इसके बाद आरोपी ने झूठे बहाने बनाते हुए कहा कि नेपाल में अत्यधिक वर्षा के कारण प्रोजेक्ट बंद हो गया है और अब नाइजीरिया में नया प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस बहाने से आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज भी भेजे। प्रकरण की जांच के दौरान थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में अपराध क्रमांक 530/2023, धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। आरोपी की फरारी को देखते हुए विशेष टीम को बिहार रवाना किया गया।
पटना से हुई गिरफ्तारी
पटना पुलिस की मदद से दुर्ग पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और जिला पटना के इंद्रपुरी इलाके से आरोपी प्रेमजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, आरक्षक सविंदर सिंह, आरक्षक कमल परगनिहा, तथा पटना की उप निरीक्षक सिंकू कुमारी (थाना पाटलिपुत्र) की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि ठगी में इस्तेमाल हुए दस्तावेज, अन्य सहयोगी और रकम की जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस की टीम अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। यह गिरफ्तारी न सिर्फ पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है बल्कि निवेशकों के लिए भी एक चेतावनी है





