अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

नीलम संजीव रेड्डी की जयंती पर सीएम डॉ. यादव ने सम्मानपूर्वक स्मरण किया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भाेपाल: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ. नीलम संजीव रेड्डी की आज साेमवार काे जयंती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी काे उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनेता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी जी की जयंती पर सादर नमन। जहां एक ओर उन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई, वहीं दूसरी ओर विभिन्न पदों पर रहकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और जनसेवा के लिए भी आजीवन समर्पित रहे। उन्होंने शुचिता, सादगी और कर्तव्य-निष्ठा के जो मूल्य, आदर्श स्थापित किए हैं, वे सदा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

  

See also  1500 करोड़ में सिग्नल, 1300 करोड़ से अंडरग्राउंड लाइन का होगा काम