अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने म्यूजियम में विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला लगाया

पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने एक म्यूजियम में एक पुतला लगाया है जो भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तरह नजर आता है. पीटीआई के मुताबिक यह पुतला कराची स्थित म्यूजियम में लगाया गया है. इस साल फरवरी में भारत-पाकिस्तान के बीच एक हवाई टकराव हुआ था. विंग कमांडर अभिनंदन ने इस दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के विमान को मार गिराया था. हालांकि उनका विमान पाकिस्तान में गिर गया था. इसके बाद वे लगभग तीन दिनों तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में भी रहे थे.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने इस सप्ताह पाकिस्तानी वायुसेना के इस म्यूजियम के नये सेक्शन का उद्घाटन किया है. इसका नाम ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ रखा गया है. इसी हिस्से में एक पुतला लगा है जो विंग कमांडर अभिनंदन की तरह दिखता है. पुतले के पास चाय का कप और उनके विमान मिग-21 का ढांचा भी रखा हुआ है.

See also  हम एक रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं, इसमें बच्चे को शुरू से ही प्रोफेशनल पुलिस की शिक्षा दी जाएगीः शाह...