अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गर्मी के आगमन के साथ ही पानी की समस्या राजधानी में विकराल होती जा रही है. पिछले कई दिनों से पानी नहीं आने से परेशान सड्डू मोवा स्थित कैपिटल सिटी के रहवासी आज निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कैपिटल सिटी के रहवासियों ने बताया कि पिछले कई बार से महापौर, जनप्रतिनिधि समेत कई अधिकारियों से मिलकर बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी की समस्या हल नहीं हुई है. हम हर साल पानी का पैसा भी देते हैं. लेकिन घर में पानी नहीं आता, खरीद कर पानी भरना पड़ता है. लेकिन वह भी समय पर नहीं आता है, इसलिए आज हम सभी प्रदर्शन पर बैठे हैं.
आगे रहवासियों ने बताया कि कैपिटल सिटी में 80 से 90 परिवार के करीब 600 से 700 लोग रहते हैं. पानी की आपूर्ति नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग काम करने वाले हैं. पानी के बिना कोई काम नहीं होता. महापौर और सरकार को ध्यान देना चाहिए. तत्काल पानी की समस्या को दूर करना चाहिए.