अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

पीडब्ल्यूडी ने आरओबी पर 90 डिग्री मोड़ पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पर 90 डिग्री के मोड़ में खामी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त रुख के बाद पीडब्ल्यूडी ने कुछ अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्य अभियंता (पुल) संजय खांडे, मुख्य अभियंता (पुल) जीपी वर्मा, अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह और एसडीओ रवि शुक्ला पर गाज गिर सकती है। कार्रवाई का स्तर और किस स्तर के अफसरों पर कार्रवाई होगी, यह यादव की मुहर लगने के बाद ही तय होगा। इसके साथ ही ऐशबाग आरओबी पर खामी को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी रेलवे अधिकारियों से संपर्क में है। पुल निर्माण को लेकर रेलवे ने अड़ियल रवैया अपनाया है, जिसका खुलासा जांच में हुआ। आरओबी के डिजाइन से जुड़ी समस्याओं को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्रों पर भी रेलवे अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

 

See also  2028 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र और IOA को प्रस्ताव भेजा : एमपी सरकार