अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

पीसीसी चीफ का बयान: बीजेपी की वजह से बढ़ी हड़तालें।

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर। प्रदेश में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों और मितानिनों की हड़ताल को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को हड़ताल का गढ़ बना दिया है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पहले भाजपा ने मोदी गारंटी के नाम पर एनएचएम और मितानिन कर्मियों को वादा किया था, लेकिन अब मोदी गारंटी के नाम पर भाजपा झूठ बोलने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि साय सरकार एनएचएम और मितानिनों की हड़ताल को बलपूर्वक दमन करने का काम कर रही है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस एनएचएम और मितानिन कर्मियों की मांगों को लेकर साथ खड़ी है।

See also  छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों ने की पीएम मोदी से मुलाकात