अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग छत्तीसगढ़

प्रदेश के 2 कोल खदानों को मिला 5 स्टार रेटिंग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। कोयला मंत्रालय द्वारा जारी स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की दो भूमिगत खदानों को सर्वोच्च 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। यह रेटिंग खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचारों के लिए दी जाती है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर सोहागपुर क्षेत्र की बंगवार यूजी खदान ने 100 में से 95 अंक और खैरहा यूजी खदान ने 91 अंक हासिल कर 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की। यह रेटिंग उनके सतत विकास और सुरक्षित खनन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए है। ओपनकास्ट श्रेणी में एसईसीएल की दीपका और कुसमुंडा जैसी मेगा परियोजनाओं सहित 5 खदानों को 4 स्टार रेटिंग दी गई है, जिससे खनन के क्षेत्र में इन परियोजनाओं की दक्षता और पर्यावरणीय सतर्कता को रेखांकित किया गया है। एसईसीएल की कुल 39 खदानों को 3 या उससे अधिक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

कोयला मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरुआत तकनीक आधारित, हरित, सुरक्षित और सतत खनन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। कोयला नियंत्रक संगठन विभिन्न मानकों जैसे—सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पुनर्वास, श्रमिक कल्याण आदि के आधार पर देशभर की खदानों को रेटिंग प्रदान करता है।

  

See also  छत्तीसगढ़ के संविदाकर्मियों का चुनाव से पहले हो सकता है नियमितिकरण