अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की धरती एक बार फिर भूकंप के हल्के झटकों से कांप उठी। बता दें शनिवार देर रात को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप रात 1 बजकर 27 मिनट 01 सेकंड पर महसूस किया गया।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली रहा भूकंप का केंद्र
इस भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली क्षेत्र रहा, जिसका अक्षांश 28.53 उत्तर और देशांतर 77.32 पूर्व रहा। भूगर्भीय जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से केवल 5 किलोमीटर नीचे थी। तीव्रता बेहद कम होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप रात के समय आया, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। हालांकि झटके बेहद हल्के थे, इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इन्हें महसूस नहीं किया।
दिल्ली-एनसीआर संवेदनशील क्षेत्र
भूवैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के इलाके सिस्मिक जोन-4 में आते हैं, जो भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए यहां हल्के झटकों का आना सामान्य बात मानी जाती है।