बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा पर TMC MLA हुमायूं कबीर सस्पेंड; 6 दिसंबर को नींव रखने का ऐलान, अब नई पार्टी का करेंगे गठन
दरअसल मुर्शिदाबाद के भरतपुर से TMC विधायक हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल में बाबरी नाम से मस्जिद बनाने का दावा कर रहे हैं। हुमायूं कहते हैं कि जिस दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, उसी तारीख पर यानी 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में वे बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद हुमायूं को अब TMC से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल इसके जवाब में BJP और एक हिंदूवादी संगठन ने मुर्शिदाबाद में ही अयोध्या की तर्ज पर दो अलग-अलग राम मंदिर बनाने का दावा किया है। BJP का ये भी कहना है कि कोई भी अपनी जमीन पर मस्जिद बना सकता है, लेकिन बाबर के नाम पर इस देश में मस्जिद नहीं बनेगी। अगर बनी तो अयोध्या जैसा हाल होगा। वहीं हुमायूं कबीर ने चैंलेज करते हुए कहा था कि 6 दिसंबर (2025) को 12 बजे ही बाबरी मस्जिद का शिलान्यास होगा। मुसलमानों का सेंटिमेंट टूटा है, कुछ तो करना पड़ेगा। 1992 में जिन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ी, उनमें हिम्मत है तो मुर्शिदाबाद में आकर गिरा दें।
बाबरी मस्जिद बनाने पर लगातार कर रहे विवादस्पद बयानबाजी
अब अगले वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में होने वाले बंगाल विधानसभा को देखते हुए डैमेज कंट्रोल करते हुए TMC की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान के बाद से ही हुमायूं कबीर रडार पर आ गए थे। उन्होंने कई तरह की बयानबाजी भी की थी। हालांकि पार्टी ने उनके बयानों से दूरी बना ली थी। इसके बाद भी उनके बयान नहीं रुके। यही वजह है कि अब टीएमसी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। हुमायूं को जब पार्टी से सस्पेंड किया गया तो वह उस समय ममता बनर्जी की एक बैठक में शामिल थे। इसी दौरान कोलकाता में उनके निलंबन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की गई।
नई पार्टी की रूपरेखा 22 दिसंबर को घोषित होगी
TMC से सस्पेंड होने के बाद MLA हुमायूं कबीर ने कहा कि मैं कल TMC से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करूंगा। हुमायूं के तेवर से साफ है कि अब वे टीएमसी के खिलाफ ही हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका पहले कांग्रेस और बीजेपी से भी नाता रहा है। हुमायूं पार्टी से बाहर होने के पहले ही नई पार्टी बनाने की बात छेड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि नई पार्टी की रूपरेखा 22 दिसंबर को घोषित की जाएगी। मैं जो पार्टी बनाऊंगा उसका रिजल्ट क्या होगा, वह काउंटिंग के दिन ही जनता बताएगी और सब साबित हो जाएगा। ये भी दावा किया था कि वे खुद रेंजी नगर से चुनाव लड़ेंगे। हुमायूं ने ये भी कहा कि वह करीब 135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने बाहर किए जाने पर क्या कहा?
टीएमसी ने विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके पीछे की वजह उनके विवादित बयानों को बताया गया है. कार्रवाई भी उनके बयानों के बाद ही की गई है। उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर को मस्जिद का शिलान्यास कोई नहीं रोक सकता है। लाखों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यही वजह है कि उनके इस बयान से तनाव बढ़ गया। आखिरकार पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है।






