अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बीआरसीसी के खिलाफ संकुल समन्वयकों ने कलेक्टर से शिकायत की।

बीआरसीसी के खिलाफ लामबंद हुए संकुल समन्वयक, कलेक्टर से कहा- परेशान हैं साहब! हटा दीजिए…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गरियाबंद। छुरा बीआरसीसी के खिलाफ सभी 35 संकुल समन्वयक लामबद्ध हुए. कलेक्टर को सौंपें गए ज्ञापन में बताया कि शाला प्रवेश उत्सव के लिए पैसे की मांग किया, अब संकुल मद से भी मांग रहे हैं. सवाल पूछने पर निलंबन की धमकी देते हैं. यहीं नहीं नियुक्ति भी ऊंची पहुंच के चलते नियम विरुद्ध की गई है. संकुल समन्वयकों में अंत में बोले कि मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं साहब! हटा दीजिए…

छुरा विकासखंड में अपने ही ब्लॉक स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) के खिलाफ वहां के सभी 35 संकुल के समन्वयक लामबद्ध हो गए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कलेक्टर भगवान सिंह यूईके को सौंपा है.

संकुल समन्वयकों ने कहा है कि बीआरसीसी एच के देवांगन के क्रियाकलापों से संकुल समन्वयक मानसिक और आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं. जब तक उन्हें फिंगेश्वर स्थित मूल पद में वापस नहीं किया जाएगा, तब तक कामकाज बंद रखने की बात कही है. कलेक्टर के अलावा जिल स्रोत समन्वयक शिवेश चंद्राकर को भी समन्वयकों ने ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में यशवंत सिन्हा, गोवर्धन यदु, संतोष साहू, योगेंद्र साहू, बालकृष्ण छेदईया, विनोद सिन्हा, असलम कुरैशी, योगेश साहू, घनश्याम यादव और राकेश देवांगन मौजूद थे.

मनमानी का आरोप

6 बिंदुओं के शिकायत में बताया गया है कि बीआरसीसी द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन का खर्च समन्वयकों मांगा जाता है, प्रशिक्षण के लिए आबंटन मिलने के बावजूद ब्लॉक स्तरीय परीक्षण शिविरों को जोन स्तर पर करवा कर खर्च का भार समन्वयकों पर डाला जाता है. बैठक ऑनलाइन कराया जाता है, जिससे आधा-अधूरा समझ आता है. सवाल पूछने या विरोध करने पर निलंबन करवाने की धमकी तक देने का आरोप लगाया है.

See also  सीएम भूपेश बघेल कुछ देर में करेंगे इंदिरा गांधी की मूर्ति का अनावरण

नियम विरुद्ध हुई नियुक्ति

ज्ञापन में बताया गया कि बीआरसीसी देवांगन फिंगेश्वर ब्लॉक के परसदा जोशी हाईस्कूल के लेक्चरर है, जबकि यह पद छुरा ब्लॉक के प्रधान पाठक या एलबी को दिया जाना था. नियम विरुद्ध हुई इस नियुक्ति को निरस्त कर देवांगन को मूल शाला अध्यापन कार्य हेतु भेजने की मांग की गई है.

कलेक्टर के निर्देश पर होगी कार्रवाई

जिला स्रोत समन्वयक शिवेश शुक्ला ने बताया कि छुरा बीआरसीसी के विरुद्ध संकूल समन्वयकों ने लिखित शिकायत कलेक्टर के समक्ष की है. उसकी एक प्रति मुझे भी मिली है. कलेक्टर के निर्देश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.