अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

मंत्रालय में 70 नए भृत्यों की नियुक्ति

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। साप्रवि ने 70 कर्मचारियों को मंत्रालय में भृत्य के पद पर नियुक्त किया है।एनआरडीए के माध्यम से निजी सर्विस फर्म ने उपलब्ध कराए हैं। इन्हे एसीएस से लेकर उप सचिव और जीएडी पूल में नियुक्त किया गया है। पूर्व में पीएससी चयनित 90 मे से 70 भृत्य ने नौकरी छोड़ दी है। उनकी जगह ये नियुक्ति की गई। इन्हें फिक्स वेतन ही मिलेगा।

See also  कांग्रेस मतलब झूठ की फैक्ट्री, बहकावे में नहीं आएगी जनता : विष्णुदेव साय