अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, पार्टी कहें तो कुरूद से ही लड़ लूंगा चुनाव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की सियासत में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता पक्ष के नेता दोबार सरकार बनाने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही भाजपा भी पूरजोर ताकत झोंक रही है।​ सियासी सरगर्मी में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। बयानबाजी के इस दौर में मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को ओपन चैलेंज दिया है। मंत्री लखमा ने कहा है कि कोंटा से पूर्व CM रमन सिंह लड़े तो स्वागत हैं। वहीं, उन्होंने अजय चंद्राकर को भी कोंटा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। इतना ही नहीं मंत्री कवासी लखमा ने तो यहां तक कह डाला कि पार्टी कहें तो मैं कुरूद से ही लड़ लूंगा। ज्ञात हो कि मंत्री कवासी लखमा पिछले कई चुनाव में कोंटा सीट से जीतते आए हैं। ऐसे में किसी भी उम्मीदवार का उनके खिलाफ चुनाव लड़ना टेढ़ी खीर साबित होगी।

See also  छत्तीसगढ़ - निकाय चुनाव : दावेदार का टिकट कटने से BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बैठे धरने पर...