अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

महिला ने समूह को लगाया 7 लाख का चूना, निजी खर्च में उड़ाती रही पैसे

 

 

 

 

 

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। राजधानी के अटारी गांव की महिला भरोसे का गला घोंटते हुए अन्य महिलाओं के खातों से रूपए निकाल कर खर्च करती रही। उसने तीन वर्ष में करीब सात लाख रूपए निकाले हैं। कबीर नगर पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं की रिपोर्ट पर 420 का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक नंदन वन इलाके के अटारी निवासी शकुंतला निषाद( 58) ने यह धोखाधड़ी की। उसने गांव की 8-10 महिलाओं को भरोसे में लेकर बैंकों में खाता खुलवाया । और फिर 19 जनवरी 21 से कल 6 सितंबर तक खातों में से रकम निकालकर अपने निजी काम में खर्च करती रही। जब एक महिला से बैंक ने पूछताछ की तब इसका खुलासा हुआ । वीणा निषाद ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई । पुलिस के मुताबिक शकुंतला ने तीन साल में 7.20 लाख रूपए निकाले थे।

 

See also  छत्तीसगढ़ - बोलेरो में घूमकर चोरी करते थे बकरे-बकरियां, ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर की पिटाई...