अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

महिला विधायक सुरक्षित नहीं, तो आम महिलाओं का क्या होगा? : रंजना साहू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,

रायपुर। खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर हमले पर विधायक रंजना साहू ने कहा है कि महिला सुरक्षा में कांग्रेस पूरी तरह असफल, नैतिक रूप से बने रहने का का अधिकार खो चुकी है।भूपेश राज में महिला विधायक सुरक्षित नहीं, तो आम महिलाओं का क्या होगा? पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण है. महिला सुरक्षा शराबबंदी सरकार के प्राथमिक वादे थे लेकिन आज अपराधी शराब पीकर महिला विधायक पर चाकू से हमला कर रहे है।सरकार नैतिक रूप से बने रहने का अधिकार खो चुकी है।
बता दें कि विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी. जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर स्वर्गीय तिलेश्वर बताया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक पहले अंडे का ठेला लगाता था उसके बाद रोजी मजदूरी करने के लिए मुंबई गया हुआ था सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवक नशे का आदी है वह लगभग दिन भर नशे में ही रहता है आरोपी को डोंगरगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अभी तक इस मामले में विधायक के साइड से किसी भी प्रकार की कोई कंप्लेंट थाने में दर्ज नहीं की गई है

See also  छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में जुटेंगे देशभर से चेस के 302 महारथी...