अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश प्रशासन राजनीति समाचार

मुख्यमंत्री योगी ने योजना भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी ने योजना भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन।

See also  Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अमित अरोड़ा को किया अरेस्ट