अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

मुठभेड़ के दौरान IED ब्लास्ट, दो जवान घायल, एक नक्सली ढेर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सुकमा। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवनों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। सर्चिंग अभियान में DRG, CRPF और STF के जवान शामिल है।

जवान जब जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है। IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा जिले में चल रही मुठभेड़ पर SP और CRPF डीआईजी नजर बनाए हुए हैं।

See also  सरकारी जमीनों पर भू-माफिया का कब्जा, कर रहे अवैध प्लॉटिंग