अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

मेगा हेल्थ कैंप में 200 पुलिसकर्मियों ने कराया इलाज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पुलिस जवानों और उनके परिवारों की सेहत को ध्यान में रखते हुए रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम भी शिविर स्थल पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

DGP गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस कर्मियों को आमतौर पर अपनी सेहत के लिए समय नहीं मिल पाता और उनके परिवारजन भी कई बार इलाज में देर कर देते हैं, जिससे गंभीर समस्याएं जन्म ले सकती हैं। “समय रहते जांच हो जाए, तो कई बीमारियों का इलाज शुरुआती स्तर पर ही हो सकता है। ऐसे कैंप न केवल सेहत की जांच के लिए, बल्कि मानसिक काउंसलिंग के लिए भी अहम हैं।”

गौरतलब है कि इस शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना था। इस विशेष शिविर में सरकारी और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और निशुल्क परामर्श व जांच सेवाएं दीं।

See also  विधायक भावना ने सदन में उठाए बांग्लादेशी घुसपैठ सहित स्थानीय मुद्दों पर सवाल