राम मंदिर , 370 , तीन तलाक , CAA, UCC , वक्फ… अब मोदी सरकार आगे क्या –क्या करने जा रही है?
पहले राम मंदिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम , यूनिफॉर्म सिविल कोड , वक्फ संशोधन अब आगे क्या
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम:नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में अपने कोर एजेंडे पर काम कर उसे फिनिश कर चुकी है. राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति,… समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करना ये मुद्दे बीजेपी के कोर एजेंडे में शामिल थे. राम मंदिर का मिशन पूरा हो चुका है, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया जा चुका है . वहीं , राम मंदिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और ताजा ताजा वक्फ संशोधन जैसे कदमों ने न केवल बीजेपी के मूल समर्थकों को संतुष्ट किया, बल्कि देश की राजनीति को एक नए दर्शन की ओर मोड़ दिया. अब जब ये बड़े लक्ष्य हासिल हो चुके हैं या उनकी दिशा में मजबूत कदम उठाए जा चुके हैं . सवाल उठता है कि अगला कदम क्या होगा? क्या बीजेपी अब मथुरा-काशी, जनसंख्या नियंत्रण, जनसंख्या रजिस्टर (NRC) जैसे मुद्दों पर काम करने जा रही है.
2029 के आम चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी नीत सरकार राम मंदिर, अनुच्छेद 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) जैसे अहम् पहल कर जब अपने तीसरे टर्म के शासन को पुख्ता किया वहीं ,उसके सबसे तजा-तरीन पहलों में से एक वक्फ संशोधन बिल को लोक सभा की परिधि लंघाकर उसने देश की केंद्रीय शासन पर अपने नियंत्रण को और भी पुख्ता किया है . पार्टी के इन कदमों ने…न केवल बीजेपी के मूल समर्थकों को संतुष्ट किया बल्कि देश की राजनीति को एक नए दर्शन की तरफ मोड़ भी दिया . अब जब ये बड़े लक्ष्य हासिल हो चुके हैं या उनकी दिशा में मजबूत कदम उठाए जा चुके हैं, तो सवाल उठता है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा ? और आगे वह किस मुद्दे को , किस मसले का प्रयोग बतौर मास्टर स्ट्रोक 2029 के लोक सभा चुनाव से पूर्व वह अपना सकती है
अगला कदम क्या होगा? क्या बीजेपी अब मथुरा-काशी, जनसंख्या नियंत्रण, जनसंख्या रजिस्टर (NRC) जैसे मुद्दों पर काम करने जा रही है
बीजेपी और संघ की परिभाषा में भारत एक ऐसी सांस्कृतिक ईकाई है. जहां समान विधान, समान पहचान का बोलबाला होना चाहिए
राम मंदिर : अयोध्या में राम मंदिर का अयोध्या में राम मंदिर का मिशन पूरा करके बीजेपी ने हिन्दू गौरव और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पक्ष को स्थापित किया है. यह एक ऐसा मुद्दा था जो दशकों के के संघर्ष और सांप्रदायिक तनाव के बाद साकार हुआ .
अनुच्छेद 370 : यह कश्मीर को भारत के साथ पूर्ण एकीकरण का प्रतीक था, जो बीजेपी के “एक राष्ट्र, एक संविधान” के विचार को मजबूत करता. जनसंघ नेता श्यामा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने काफी पहले इस थ्योरी का प्रतिपादन किया था .
बीजेपी ने मुस्लिम समाज के लिए लाए इन कानून को रिफॉर्म और महिलाओं-गरीबों को हक देने वाला कानून बताया है. वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसी पक्ष की ओर इशारा किया.
“दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी. इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीगरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था. अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की … की रक्षा में भी मददगार बनेगा.