अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर वहां से मुनुदास बैरागी, गणेश्वर पटेल और सच्चिदानंद यादव को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि अहीरा यादव, पलटन पटेल और मंत्री पटेल का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बुधवार रात का मामला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार रात डंपर और मार्शल की टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मार्शल सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा सारंगढ़ से रायगढ़ मार्ग पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मार्शल सवार लोग चंद्रपुर के अग्रसेन धर्मशाला मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। अभी वे ग्राम पंचायत गुड़ेली मे बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि, सारंगढ़ की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लक्ष्मीनारायण निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल-112 से सभी घायलों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।