अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक की हुई गिरफ्तारी, 30 आरोपी फरार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। गुरुवार आधी रात दुर्गा विसर्जन के दौरान लाखेनगर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला आरोपी शंकर नगर निवासी सागर कारडा गिरफ्तार किया गया है । दुर्गा प्रतिमा शोभा यात्रा के दौरान डीजे बन्द करने के नाम पर पुरानी बस्ती टीआई,एसआई और हवलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। 30 से 40 आरोपी है फरार है।

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने आया है। शुक्रवार को दिनभर यह वीडियो फुटेज बारीकी से देखने के बाद पुलिस ने 40 आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज किया है।इन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई की। ऐसा बीते 20-22 वर्षों में पहली बार देखा गया है युवकों की भीड़ ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की है। सभी युवक यह भी भूल गए कि ये पुलिस वाले हैं और वर्दी में है। सभी युवक शराब के नशे में थे।

See also  NH पर मूर्ति स्थापना को लेकर हंगामा, किसान मोर्चा के 6 लोग पकड़े गए।