अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

राहुल गांधी से मिले छग के आदिवासी छात्र नेता

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पेंड्रा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आदिवासी छात्र नेताओं ने 10 जनपथ में मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की कई प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष और मरवाही के पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने मरवाही वनमंडल में हाथियों के आतंक की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बैठक में हसदेव के जंगलों की कटाई का मुद्दा भी उठा। आदिवासी नेताओं ने बस्तर की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि, वहां निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है। नेताओं ने आरोप लगाया कि, NIA बदले की भावना से कांग्रेस समर्थक आदिवासियों को जेल में डाल रही है। युक्तिकरण के नाम पर स्कूल बंद किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।

 
 

See also  विधानसभा में अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम के बीच तीखी बहस, भावुक हुए डिप्‍टी सीएम मौर्य