अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : रॉकिंग स्टार यश मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
गौरतलब है कि यश ने इसके कुछ देर बाद ही भोपाल में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। यश मुंबई में फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग करेंगे जिसमें वह रावण का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने सीएम मोहन यादव से चर्चा की।
‘केजीएफ 2’ से देशभर में लोकप्रिय हो चुके यश की खबर जैसे ही सामने आई, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। यह फोटो फैन्स के बीच वायरल हो गई है।
यश ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली है। अब उनका फोकस फिल्म ‘रामायण’ पर है। हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने संकेत दिए हैं कि ‘केजीएफ 3’ पर जल्द ही काम शुरू होगा। इस फिल्म पर काम पूरा होने के बाद यश ‘केजीएफ 3’ पर काम शुरू कर सकते हैं।